नरोत्तम शर्मा//दैनिक हिमाचल न्यूज//ऊना – हिमाचल प्रदेश के ऊना ज़िले के नारी गांव स्थित बाबा रुद्रू डेरे के गुरु और महाराज श्री श्री 1008 सुग्रीवानंद जी महाराज के निधन पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, हिमाचल प्रांत ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

प्रांत संघचालक प्रोफेसर वीर सिंह रांगड़ा ने शोक संदेश में कहा कि सुग्रीवानंद जी महाराज का निधन समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने अपने जीवन को संस्कृत और भारतीय संस्कृति के संरक्षण के लिए समर्पित किया। उनके प्रयासों से बाबा रुद्रू डेरे की पाठशाला को महाविद्यालय का दर्जा मिला, जहां वेद, शास्त्री और आचार्य की शिक्षा दी जाती है। उन्होंने संस्कृत और वेदों पर शोध के लिए अनुसंधान केंद्र की स्थापना की तथा दुर्लभ ग्रंथों के संकलन के साथ एक विराट संस्कृत साहित्य पुस्तकालय का निर्माण किया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने उनके योगदान को अविस्मरणीय बताते हुए कहा कि संघ परिवार को हमेशा उनका स्नेह और आशीर्वाद मिला। उनके निधन से समाज को बड़ी क्षति हुई है, लेकिन उनकी स्मृतियाँ और आदर्श सदैव प्रेरणा देते रहेंगे।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, हिमाचल प्रांत की ओर से उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।


