ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमंडल अर्की के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डुमैहर की छात्राओं प्रीति और रिया ने जिला स्तरीय स्किल प्रतियोगिता में टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में तीसरा स्थान प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता 23 फरवरी 2025 को सेंट रोसा होटल, सोलन में आयोजित हुई।

डुमैहर स्कूल की छात्राओं ने कैंपिंग साइट मॉडल के माध्यम से इको टूरिज्म पर प्रस्तुति दी। इस मॉडल के जरिए उन्होंने दर्शाया कि कैसे कैंपिंग साइट के विकास से किसी क्षेत्र का आर्थिक व पर्यटन विकास किया जा सकता है, साथ ही पर्यावरण संरक्षण को भी प्राथमिकता दी जा सकती है।

प्रतियोगिता के दौरान यह भी बताया गया कि टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में रोजगार के कई अवसर उपलब्ध हैं, जिससे युवा इस क्षेत्र में आगे बढ़कर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। छात्राओं की इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रशासन और शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त किया।



