
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,द अंबुजा दाड़ला कश्लोग मांगू परिवहन सहकारी सभा समिति दाड़लाघाट का वार्षिक साधारण अधिवेशन रविवार को शिव मंदिर दाड़लाघाट में आयोजित किया गया। इस अधिवेशन में 180 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया और वित्तीय वर्ष 2022-23 और 2023-24 के आय-व्यय का ब्यौरा पेश किया गया।

अधिवेशन की अध्यक्षता सभा प्रधान वेदप्रकाश शुक्ला ने की। इस मौके पर सभा के लेखाकार रंजीत सिंह ने वित्तीय वर्ष 2022-23 और 2023-24 के आय-व्यय का ब्यौरा सभा सदस्यों के समक्ष पेश किया तथा इस पर चर्चा की गई। अधिवेशन के दौरान वर्ष 2019 से सभा में उत्पन्न विवाद के कारण सभा कार्यकारिणी के चुनाव न होने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और कार्यकारिणी के चुनाव पर भी चर्चा की गई। सभा प्रधान वेद प्रकाश शुक्ला ने आपसी मतभेद भुलाकर सभा के सुदृढ़ीकरण और इसे अधिक संगठित करने पर जोर दिया,ताकि ट्रक ऑपरेटरों के हितों को सुरक्षित रखा जा सके। एडीकेएम सभा प्रधान वेद प्रकाश शुक्ला ने सभा के अधिवेशन में 2019 से चल रही उथल-पुथल और पूर्व कार्यकारणी के कारनामों पर विस्तार से चर्चा की गई। वेद शुक्ला ने पूर्व कार्यकारिणी को परामर्श दिया कि वे अनावश्यक मुकद्दमेबाजी के चक्कर में न पड़कर सभा की मजबूती और ट्रक ऑपरेटरों के कल्याण के लिए मिलजुल काम करने को प्राथमिकता दें। इस दौरान मुख्य सभी एजेंडो पर विस्तृत चर्चा की गई। अधिवेशन में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए,जिनमें टोकन माफिया पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्णय भी शामिल है। सभा सदस्यों ने मनोनीत कमेटी का सभा मे चल रहे कार्यों को लेकर आभार जताया।

इस मौके पर उपप्रधान जय सिंह ठाकुर,कोषाध्यक्ष तिलक गौतम,कार्यकारणी सदस्य लाला शंकर दास अरोड़ा,विद्यासागर ठाकुर,पवन ठाकुर,अरुण शुक्ला,कमलकांत चंदेल,देवराज कौंडल,अनिल गुप्ता,बंटू शुक्ला,श्याम चौधरी,राकेश गौतम,सुरेन्द्र शुक्ला,लेखराम ठाकुर,संत राम पंवर,कमल कौंडल,नरेश ठाकुर,योगेश शुक्ला, कमल ठाकुर सहित अन्य मौजूद रहे।







