ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की उपमंडल की ग्राम पंचायत कोटली के घुमारी गांव की बेटी अक्षिता शर्मा ने असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए आयोजित नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) में सफलता हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि के साथ अक्षिता ने यह साबित कर दिया कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं, बस जरूरत है मेहनत और संकल्प की।

अक्षिता ने इस परीक्षा में कुल 300 में से 186 अंक प्राप्त किए, जिससे उनका चयन NET परीक्षा में हुआ। अक्षिता के पिता ईश्वर शर्मा एक व्यवसायी हैं और उनकी प्रारंभिक शिक्षा कोटली में हुई, जबकि जमा दो की परीक्षा उन्होंने अर्की से उत्तीर्ण की। वर्तमान में अक्षिता हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में अंग्रेजी विषय में एमए कर रही हैं।

अक्षिता अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपनी कड़ी मेहनत के साथ-साथ अपने माता-पिता और गुरुजनों को देती हैं। उनकी इस सफलता से न केवल उनके परिवार में बल्कि पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। अक्षिता की इस उपलब्धि ने बेटियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है और यह साबित किया है कि यदि लक्ष्य स्पष्ट हो और मेहनत सच्ची हो, तो हर सपना पूरा किया जा सकता है।



