दाड़लाघाट के ट्रांसपोर्टर्स को मिली बड़ी राहत, एसआरटी जमा करने की तिथि बढ़ाई गई,ट्रांसपोर्टर्स ने विधायक संजय अवस्थी का जताया आभार

ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,दाड़लाघाट में कार्यरत विभिन्न ट्रांसपोर्टर सभाओं के पदाधिकारियों ने 16 फरवरी को विधायक अर्की संजय अवस्थी से बाघल होटल दाड़लाघाट में मुलाकात की। इस मुलाकात में टैक्स की तिथि बढ़ाने और सिविल सप्लाई के रेट बढ़ाने के मुद्दों पर चर्चा हुई। विधायक संजय अवस्थी ने ट्रांसपोर्टर की मांगों पर गौर किया और सम्बंधित अधिकारियों से बात कर टैक्स की तिथि बढ़ाने के लिए 17 फरवरी को सरकार ने अधिसूचना जारी करके एसआरटी जमा करने के लिए अवधि 31 मार्च तक बढ़ा दी है।

जिससे दाड़लाघाट के ऑपरेटर्स को राहत मिलेगी। बाघल लैंड लूजर परिवहन सहकारी सभा दाड़लाघाट के प्रधान जगदीश ठाकुर,अंबुजा दाड़ला कश्लोग मांगू परिवहन एडीकेएम सभा दाड़लाघाट के प्रधान वेद प्रकाश शुक्ला,जिला सोलन ट्रांसपोर्टर ट्रक ऑपरेटर कोऑपरेटिव सोसाइटी दाड़लाघाट (एसडीटीओ) के प्रधान जयदेव कौंडल,जिला सोलन ट्रांसपोर्टर ट्रक ऑपरेटर कोऑपरेटिव सोसाइटी दाड़लाघाट (एसडीटीओ) के प्रधान जयदेव कौंडल,गोल्डन लैंड लूजर के पूर्व प्रधान सुशील ठाकुर,अर्की तहसील ट्रक ऑपरेटर यूनियन दाडलाघाट के प्रधान ऋषि देव शर्मा,दी मांगल ट्रक ऑपरेटर यूनियन के प्रधान बलदेव राज चौहान,एसडीटीओ के कोषाध्यक्ष राम कृष्ण बंसल,वरिष्ठ उपप्रधान नरेश गुप्ता,एडीकेएम के उपप्रधान जय सिंह ठाकुर,कोषाध्यक्ष तिलक गौतम,कार्यकारणी सदस्य शंकर दास अरोड़ा,विद्यासागर ठाकुर,पवन ठाकुर,बाघल लैंड लूजर के उपप्रधान ऋषि राज गांधी,कोषाध्यक्ष मस्त राम शर्मा ने संजय अवस्थी का समस्त ट्रांसपोर्टर सभाओं की तरफ से धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि विधायक संजय अवस्थी ने उनकी समस्याओं को समझा और तुरंत समाधान किया,जिसके लिए वे उनके आभारी हैं। इस मुलाकात से समस्त ट्रांसपोर्टर सभाओं को उम्मीद है कि विधायक संजय अवस्थी उनकी अन्य समस्याओं का भी समाधान करेंगे।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page