दैनिक हिमाचल न्यूज़ -उपमण्डल अर्की के अंतर्गत राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यकारी प्रधानाचार्य मोहिंद्र पाल कौंडल ने की। नोडल अधिकारी रंजना ठाकुर ने बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी दी और बताया कि शुरुआत में शौकवश बीड़ी-सिगरेट पीने वाले बच्चे धीरे-धीरे नशे की लत के शिकार हो जाते हैं।

उन्होंने कहा कि शराब,गांजा,हेरोइन,सिंथेटिक दवाइयां और इनहेलेंट्स किशोरों में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले पदार्थ हैं। इस मौके पर विद्यार्थियों ने नशा न करने और समाज को नशा मुक्त बनाने की शपथ ली। नारा लेखन,चित्रकला और कविता प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया,जिसमें कनिका,नभ्या,मुस्कान सहगल,धारिका,आदित्य सिंह,निहारिका,संस्कृति, दीक्षा और दिक्षिता ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्य कौंडल ने विद्यार्थियों को संगीत, नृत्य और खेल जैसी सकारात्मक गतिविधियों में भाग लेने की प्रेरणा दी। एनएसएस,एनसीसी,स्काउट एंड गाइड और ईको क्लब के विद्यार्थियों ने जागरूकता रैली निकालकर लोगों को नशा मुक्ति का संदेश दिया।





