ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज – राजकीय महाविद्यालय जयनगर में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.) के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अंजना सूद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।

समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन और एन.एस.एस. गीत के साथ हुई। इसके बाद यूनिट लीडर भारती ठाकुर ने शिविर की सप्ताहभर की गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। शिविर के दौरान स्वयंसेवकों ने विभिन्न सामुदायिक विकास, स्वच्छता, जागरूकता अभियान और अन्य सामाजिक कार्यों में भाग लिया।


समापन समारोह में स्वयंसेवकों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिससे कार्यक्रम में उत्साह बना रहा। इस अवसर पर तृतीय वर्ष की बविता और भारती को ‘बेस्ट स्वयंसेवी’ के रूप में चुना गया और उन्हें विशेष सम्मान दिया गया।

मुख्य अतिथि प्राचार्या डॉ. अंजना सूद ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि एन.एस.एस. शिविर न केवल सामुदायिक सेवा की भावना को मजबूत करता है, बल्कि आत्म-सुधार और सामाजिक संवेदनशीलता विकसित करने का एक महत्वपूर्ण मंच भी है। उन्होंने छात्रों को समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर जयंत शर्मा ने सभी अतिथियों, स्टाफ सदस्यों और स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
इस अवसर पर प्रोफेसर प्रगति कश्यप, प्रोफेसर छेरिंग जागमो, प्रोफेसर कश्मीर सिंह, वरिष्ठ सहायक योगेश कुमार, सहायक लाइब्रेरियन राजीव कुमार सहित अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे।


