ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज – उपमंडल अर्की के अंतर्गत ग्राम पंचायत खनलग के मैथी गांव में गुरुद्वारा साहिब में संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज की जयंती पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में हरिजन सेवक संघ शाखा हिमाचल प्रदेश एवं हरिजन कल्याण समिति के अध्यक्ष चुन्नीलाल बंसल और वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश चंद भाटिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ ग्राम पंचायत कोटली से मस्तराम, संजू, संतोष तथा ग्राम पंचायत पारनू से सुजल भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

इस अवसर पर संस्था द्वारा आयोजन समिति को 5100 रुपये का चेक भेंट किया गया। अपने संबोधन में अध्यक्ष चुन्नीलाल बंसल ने संत रविदास जी के विचारों पर प्रकाश डालते हुए समाज में भाईचारे और समानता को बढ़ावा देने की अपील की। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने और समाज में जात-पात व ऊंच-नीच की धारणाओं को समाप्त करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति ईश्वर की संतान है और किसी को भी खुद को नीच या छोटा नहीं समझना चाहिए।

उन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर और महात्मा गांधी के विचारों को आत्मसात करने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए एकजुट रहने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में हरिजन कल्याण समिति, ग्राम पंचायत डूमेहर के अध्यक्ष ज्योतिंद्र सिंह द्वारा लाए गए युवा रागी जत्थे ने शब्द कीर्तन प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
अंत में ग्राम पंचायत खनलग के अध्यक्ष बलदेव सिंह, हरिजन सेवक संघ शाखा हिमाचल प्रदेश के कोषाध्यक्ष दुनी चंद, प्रेमलाल और ओमप्रकाश ने सभी अतिथियों का कार्यक्रम में पधारने के लिए धन्यवाद किया।







