
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन में सोमवार को सड़क सुरक्षा क्लब द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में क्लब के सदस्य छात्रों द्वारा भाग लिया गया। क्लब प्रभारी अनिता कौंडल ने सभी छात्रों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की।

छात्रा प्रियंका ने सभी छात्रों को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन करने की शपथ दिलाई। विद्यालय के सभी स्टाफ सदस्यों ने प्रधानाचार्य सहित शपथ ली।







