
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन में प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय परिसर में पीने के पानी की टंकियों की साफ-सफाई की गई और पानी की जांच की गई। रंजना ठाकुर ने विस्तार से जानकारी दी कि किस तरह से हम पीने के पानी को संग्रहित कर सकते हैं और इस संग्रहित पानी की साफ-सफाई कैसे कर सकते हैं तथा हम इसे कैसे पीने योग्य बना सकते हैं। इसके साथ-साथ स्वच्छ पानी के क्या क्या फायदे हैं का भी उल्लेख किया गया।

जल शक्ति विभाग से मिली वाटर चेकिंग किट का प्रयोग करते हुए बच्चों के द्वारा पानी का सैंपल लिया गया और किस तरीके से टेस्टिंग की जाती है तथा इसका रिजल्ट कैसे देखा जाता है बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। इसी संदर्भ में प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने बच्चों को पानी का सदुपयोग करने के बारे में जानकारी प्रदान की। इस दौरान प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर,एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी संतोष बट्टू,सुरेंद्र कुमार, वोकेशनल टीचर हैल्थ केयर रंजना ठाकुर और एनएसएस स्वयंसेवी मौजूद रहे।






