
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,नेशनल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल धुंदन के दो विद्यार्थियों दक्षिता ठाकुर और कार्तिक ठाकुर का चयन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुठाड में आयोजित एक दिवसीय मेगा कैंप से हुआ है। इस चयन प्रक्रिया में जिला सोलन की 74 एनएसएस यूनिट से 296 स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया।

चयन प्रक्रिया में परेड,गायन,नृत्य और अन्य कठिन चरण शामिल थे। जिसमे इन छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। अब ये छात्र राज्यस्तरीय एनएनएसएस मेगा कैंप में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे,जो कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थानाकलां (ऊना) में 6 जनवरी से 10 जनवरी 2025 तक चलेगा। प्रधानाचार्या भीमा वर्मा,एनएसएस यूनिट से पूनम और सत्या देवी ने बच्चों को शुभकामनाएं दीं।







