ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन में शिक्षा संवाद का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष नीम चंद ठाकुर ने की।इस शिक्षा संवाद में सबसे पहले वरिष्ठ प्रवक्ता नरेंद्र कपिला ने उपस्थित सभी अभिभावकों का स्वागत व अभिनन्दन किया।संवाद में अभिभावकों के साथ बच्चों के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं बारे व उसके परिणाम बारे चर्चा की गई।बच्चों को किस तरह से नशे से दूर रखा जा सकता है व मोबाइल फोन का सही इस्तेमाल करने बारे चर्चा की गई।विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा स्कूल प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।बैठक के अंत में प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने उपस्थित सभी अभिभावकों एवं सदस्यों का धन्यवाद किया।इस अवसर पर स्थानीय पंचायत प्रधान शकुन्तला शर्मा,,उप प्रधान मदन लाल शर्मा,हनुमान बड़ोग पंचायत प्रधान प्रेम चंद,सूरजपुर पंचायत के पूर्व प्रधान ललित शर्मा,खंड विकास समिति कुनिहार के उपाध्यक्ष मनोहर लाल,प्रवक्ता राकेश,अमर सिंह वर्मा,नीलम शुक्ला,सुमन,नरेंद्र कुमार,अनीता कौंडल,विनोद,नरेंद्र लाल,अनीता,जागृति,किरण बाला,सुषमा,वीना,प्रवीण,पूनम,मंजू,जितेंद्र चंदेल व विद्यालय का अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।