ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट में राजनीति शास्त्र विभाग की यंग पॉलिटिकल साइंटिस्ट सोसायटी व एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ रुचि रमेश बतौर मुख्यतिथि मौजूद रही। कार्यक्रम की शुरूवात दीप प्रज्वलन से की गई।
प्राचार्या ने अपने संबोधन में मानवाधिकारों से जुड़े विभिन्न तथ्यों पर प्रकाश डाला। मानवाधिकार दिवस की इस वर्ष की थीम “अवर राइट्स,अवर फ्यूचर, राइट नाव” की विस्तृत विवेचना करते हुए प्राचार्या ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। राजनीति शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ जय प्रकाश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर नारा लेखन,भाषण प्रतियोगिता,प्रश्नोत्तरी व पोस्टर निर्माण करवाया गया। भाषण प्रतियोगिता में दामिनी,पोस्टर निर्माण में हिमांशी,स्लोगन में हिमांशी व प्रश्नोत्तरी में आरती प्रथम स्थान पर रही। इस मौके पर सभी प्राध्यापक मौजूद रहे।