ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज – उपमण्डल नालागढ़ के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुंडलू में आज सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
इस रैली में स्कूली बच्चों ने जोश और उत्साह के साथ भाग लिया और सड़क सुरक्षा से संबंधित नारे लगाते हुए गांव व आसपास के लोगों को सावधानी से सड़क पर चलने का संदेश दिया।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री पंकज शर्मा ने बच्चों को सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में बताया और यातायात नियमों का पालन करने की प्रेरणा दी। सड़क सुरक्षा क्लब के समन्वयक सुनील कुमार ने जागरूकता अभियान को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में डीपीई अमर चंद, पीईटी रीता, वोकेशनल अध्यापक रविंद्र कुमार, टीजीटी दर्शन कुमार, परवीन, अनुपमा, बलविंदर, और श्याम लाल सहित समस्त स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे।
रैली के दौरान बच्चों ने “सड़क सुरक्षा, जीवन सुरक्षा” और “सावधानी से चलें, दुर्घटनाओं से बचें” जैसे नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया। प्रधानाचार्य ने इस अवसर पर कहा कि इस तरह की रैलियां न केवल बच्चों को बल्कि समाज को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने में सहायक होती हैं।
विद्यालय परिवार ने सभी बच्चों और शिक्षकों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी और भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लिया।