
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,शिव मंदिर दाड़लाघाट में धार्मिक युवा क्लब स्पोर्ट्स की महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता अंबुजा फाउंडेशन के क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक भूपेंद्र गांधी ने की। इस अवसर पर अंबुजा फाउंडेशन से एचके शर्मा और मदन शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। क्लब सचिव तनुज शुक्ला व आशीष गुप्ता ने बताया कि बैठक में धार्मिक युवा क्लब स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित की जाने वाली वॉलीबॉल प्रतियोगिता और छात्राओं की वॉलीबॉल प्रतियोगिता पर विस्तार से चर्चा हुई।

अंबुजा फाउंडेशन के अधिकारियों ने इस प्रतियोगिता में सहयोग देने का आश्वासन दिया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि यह प्रतियोगिता नवंबर के अंतिम या दिसंबर के पहले सप्ताह में आयोजित की जाएगी। क्लब सदस्यों ने अंबुजा प्रबंधन से भविष्य में भी सहयोग करने का आग्रह किया। क्लब के सदस्यों ने निर्णय लिया कि आगामी दिनों में आयोजित किए जाने वाली प्रतियोगिता को लेकर एक सप्ताह के भीतर व्यवस्थाओं की समीक्षा व कार्यक्रम के बारे में बैठक आयोजित की जाएगी।

धार्मिक युवा क्लब स्पोर्ट्स के अध्यक्ष चेतन ठाकुर ने कहा कि यह प्रतियोगिता क्षेत्र के युवाओं को खेल के माध्यम से एकजुट करने का एक प्रयास है। उन्होंने अंबुजा फाउंडेशन के सहयोग के लिए आभार जताया। अंबुजा फाउंडेशन के क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक भूपेंद्र गांधी ने कहा कि हमें खेल के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का अवसर मिला है। हम इस प्रतियोगिता के लिए पूर्ण सहयोग करेंगे।

बैठक में धार्मिक युवा क्लब स्पोर्ट्स के सदस्यों ने अपने विचार और सुझाव साझा किए। इस मौके पर अभिषेक ठाकुर,हिमेश गौतम,मृदुल शर्मा,भवानी ठाकुर,ईशान सेन,हिमांशु ठाकुर,अनिकेत ठाकुर,अमित,प्रणव,रोहित,लक्ष्य,तरुण वर्मा,लक्ष्य,ईशान,राज,विवेक शर्मा,माधव ठाकुर,अंकित सेन,आशीष,तनुज शुक्ला सहित अन्य मौजूद रहे।





