ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमंडल अर्की के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनी मटेरनी में आज एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ।

इस अवसर पर रिटायर्ड कैप्टन रोशन लाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी राजकुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर में कुल 31 स्वयंसेवी भाग ले रहे हैं। यह शिविर 10 नवंबर से 16 नवंबर तक चलेगा, जिसमें स्वयंसेवी विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेंगे, जिनमें समाजसेवा के विविध पहलू शामिल होंगे।

मुख्य अतिथि रिटायर्ड कैप्टन रोशन लाल ने अपने प्रेरक संबोधन में स्वयंसेवियों को राष्ट्र सेवा के महत्व पर जोर देते हुए उन्हें सेना में भर्ती होकर देश की सेवा में योगदान देने की प्रेरणा दी। इसके साथ ही, उन्होंने युवाओं को जीवन में लक्ष्य निर्धारित करने, नशे से दूर रहने और कठिन परिश्रम करने का संदेश भी दिया।
मुख्य अतिथि ने शिविर के सफल आयोजन हेतु 3100 रुपये की धनराशि दानस्वरूप भेंट की, जिससे स्वयंसेवियों का उत्साह और भी बढ़ गया। इस आयोजन में विद्यालय के शिक्षक दलीप शर्मा और डॉ. करुणा शर्मा भी उपस्थित रहे, जिन्होंने स्वयंसेवियों का उत्साहवर्धन किया।






