ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- शिमला से धामी, रौड़ी और कुनिहार को जोड़ने वाली एचआरटीसी की बस सेवा पिछले एक सप्ताह से ठप पड़ी है, जिससे क्षेत्र के लोगों को आवागमन में गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

यह बस पिछले 20 वर्षों से शिमला से रौड़ी तक और पिछले लगभग ढाई वर्षों से रौड़ी से कुनिहार तक सुचारू रूप से चल रही थी, जिससे सात पंचायतों के लोगों को मुख्य बाजार कुनिहार से जोड़ने का एकमात्र साधन प्राप्त हुआ था। इस बस सेवा का बंद होना ग्रामीणों के लिए बड़ी परेशानी बन गया है, क्योंकि अब उनके दैनिक जीवन के कार्य प्रभावित हो रहे हैं।

इसके अलावा, यह बस रूट कठियानां तक जाती थी, जहां से ओखरू स्कूल के बच्चों और अध्यापकों को भी लाती थी। 60 साल बाद इस रूट पर बस सेवा शुरू हुई थी, जो अब बंद होने से कई परिवारों को संकट का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि बस सेवा की कमी से उन्हें व्यापार, शिक्षा और अन्य आवश्यक कार्यों के लिए समय पर पहुंचने में कठिनाई हो रही है। प्रेमसिंह चौहान, सुंदर सिंह, मदन सिंह, विजय कुमार, कमलचंद वर्मा, बलवंत सिंह, दुनीचंद, सुन्दर लाल, सीताराम, राकेश कुमार, संजय, भूपचन्द सहित अन्य ग्रामीणों ने अपनी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने बताया कि बस सेवा बंद होने के कारण यात्री घंटों तक इंतजार करने को मजबूर हो रहे हैं, लेकिन राहत के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं।

इस मामले में आरएम शिमला-2 विनोद शर्मा ने बताया कि एचआरटीसी की ‘एंड ऑफ लाइफ बेनिफिट'(ELB) पॉलिसी के तहत 15 वर्ष से अधिक पुराने वाहनों के बंद होने से कई रूट प्रभावित हुए हैं।इसी पॉलिसी के तहत उनके डिपो की 31 बसों को बंद करना पड़ा है, जिससे कई रूट प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस समस्या का समाधान करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करेंगे ताकि प्रभावित रूटों पर यात्रियों को राहत मिल सके।
ग्रामीणों ने एचआरटीसी और संबंधित अधिकारियों से इस बस सेवा को तत्काल बहाल करने की अपील की है ताकि उन्हें आवागमन में राहत मिल सके।



