ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमण्डल अर्की की ग्राम पंचायत चम्यावल के गांव सैंज में महिलाओं के लिए एचआईवी/एड्स एवं टीबी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में परामर्श विशेषज्ञ डॉक्टर विजय कुमार शांडिल ने महिलाओं को एचआईवी/एड्स के विषय में विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि एचआईवी संक्रमण मुख्य रूप से असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित खून का आदान-प्रदान, संक्रमित सुइयों या अन्य चिकित्सा उपकरणों के उपयोग से फैलता है। इसके अलावा, एचआईवी संक्रमित मां से गर्भावस्था, प्रसव, या स्तनपान के दौरान बच्चे में भी यह वायरस फैल सकता है।
डॉ. शांडिल ने इस बात पर विशेष जोर दिया कि एचआईवी का संक्रमण धीमी गति से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को कमजोर करता है, जिससे व्यक्ति अन्य बीमारियों, विशेषकर टीबी जैसी बीमारियों के प्रति अधिक संवेदनशील हो जाता है। उन्होंने महिलाओं को नियमित जांच कराने, सुरक्षित यौन संबंध बनाने, और किसी भी अनजान सुई का उपयोग न करने की सलाह दी। इसके अलावा, उन्होंने यह भी बताया कि सही जानकारी और जागरूकता से एचआईवी/एड्स और टीबी जैसी गंभीर बीमारियों से बचाव संभव है। शिविर में महिलाओं ने भी अपनी शंकाओं का समाधान किया और स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरूक होने का संकल्प लिया।