ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,ग्राम पंचायत दाड़लाघाट ने उन लोगों को आगाह किया है जिन लोगों ने अपने मकान किराए पर दे रखे हैं। पंचायत प्रधान द्वारा कहा गया है कि यदि आपके घर में किरायेदार रह रहे हैं तो इसकी सूचना ग्राम पंचायत दाड़लाघाट को अवश्य दें। अन्यथा कोई अवांछित घटना घटने पर मकान मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। क्योंकि बार बार कहे जाने के बाद भी मकान मालिक द्वारा किरायेदारों के बारे में जानकारी नहीं दी जा रही है।
पंचायत प्रधान दाड़लाघाट बंसी राम भाटिया ने बताया कि पंचायत की बैठक में प्रस्ताव रखा गया था कि ग्राम पंचायत दाड़लाघाट में जितने भी मकान मालिकों ने किराएदार रखे हुए हैं,उसकी सूची नाम और मोबाइल नंबर सहित सत्यापन हेतु ग्राम पंचायत दाड़लाघाट को एक माह के अंदर पंचायत में जमा करवाए ताकि ग्राम पंचायत दाड़लाघाट द्वारा किरायेदारों का सत्यापन किया जा सके। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना सार्वजनिक करके पंचायत के कार्य क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान पर चश्पान की जाएगी। पंचायत प्रधान बंसी राम भाटिया ने बताया कि इसमें व्यक्ति का नाम, स्थायी पता,मोबाइल फोन नंबर,परिवार के सदस्यों के नाम व पते, पासपोर्ट साइज फोटो भी इसमें लगानी होगी।