ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमंडल अर्की के अंतर्गत ग्राम पंचायत रोहांज जलाणा की बैठक प्रधान सुनीता गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें पंचायत के सभी सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में फेरी वालों की गतिविधियों पर नियंत्रण और उनके पंजीकरण के संबंध में महत्वपूर्ण प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।
बैठक के दौरान प्रधान सुनीता गर्ग ने बताया कि पंचायत के विभिन्न गाँवों से लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि फेरी वाले दिन के समय गाँवों में सामान बेचते हैं, लेकिन रात के समय कुछ फेरी वाले चोरी जैसी आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो जाते हैं। इसके अलावा, कई मामलों में इन पर गाँव की महिलाओं के साथ ठगी और दुर्व्यवहार के गंभीर आरोप भी लगे हैं।
इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रधान ने सुझाव दिया कि पंचायत क्षेत्र में आने वाले सभी फेरी वालों का पंजीकरण और पुलिस सत्यापन अनिवार्य किया जाए। बिना पुलिस वेरीफिकेशन के किसी भी फेरी वाले को पंचायत क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। यदि कोई फेरी वाला बिना सत्यापन के पाया जाता है, तो उस पर जुर्माना लगाने के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
ग्राम सभा ने इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया और एसएचओ अर्की से अनुरोध किया कि पंचायत क्षेत्र में सभी फेरी वालों का पंजीकरण और सत्यापन सुनिश्चित किया जाए ताकि पंचायत क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनी रहे।