![](https://dainikhimachalnews.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240911-wa00225581145287226131954-1024x768.jpg)
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट में बुधवार को नए सत्र 2024-25 के लिए कॉमर्स सोसायटी के गठन के लिए आम सभा का आयोजन किया गया। इस आम सभा की अध्यक्षता कॉमर्स सोसायटी के अध्यक्ष पुनीत ठाकुर द्वारा की गई। आम सभा में कॉमर्स सोसायटी की मेंबर डॉ भावना आजाद भी शामिल रही। इस मौके पर कॉमर्स सोसायटी का उपाध्यक्ष लक्ष्मी,सचिव प्रांचाल,सह सचिव वैभव भाटिया व मीडिया प्रभारी खुशबू प्रवीण को चुना गया।
![LIC](https://dainikhimachalnews.com/wp-content/uploads/2023/01/IMG_20220127_210155-2.jpg)