ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन में कार्यकारी प्रधानाचार्य महेंद्र पाल कौंडल की अध्यक्षता में नैशनल अचीवमेंट सर्वे और परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 के ऊपर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यकारी प्रधानाचार्य महेंद्र पाल कौंडल ने धुंदन कल्स्टर के अंदर जितने भी 12 स्कूल जिसमें सीनियर सेकेंडरी स्कूल,उच्च विद्यालय और मिडिल स्कूल आते हैं उन सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य,मुख्याध्यापक और प्रभारी के साथ बैठक की गई जिसमें नेशनल अचीवमेंट सर्वे के ऊपर जिसमें हमारा राज्य 2021 में 21वां स्थान पर पहुंच गया था। उसके सर्वेक्षण के बारे में जीरो पीरियड निकालना,उसके ऊपर अमल करने और उसके बाद तीन मॉक टेस्ट करने बारे विस्तार से चर्चा हुई।
यह सर्वे तीसरी कक्षा,छठी कक्षा और नवी कक्षा के लिए किए जाएंगे। इस कार्यशाला में यह भी बताया गया कि सिक्स क्लास और नाइंथ क्लास के लिए ग्रेड पांचवी और ग्रेड आठवीं की कक्षा के आधार पर बच्चों का पहला मॉक टेस्ट 9 या 10 सितंबर के होगा। इसके उपरांत दो और मॉक टेस्ट अक्टूबर और नवंबर माह में किए जाएंगे और जो फाइनल टेस्ट होगा वह 19 नवंबर 2024 को होगा। इसके साथ कार्यशाला में स्कूल एडॉप्शन कार्यक्रम पायलट प्रोजेक्ट (पीएम श्री स्कूल) और स्विफ्ट चेट पर एफए-एक ओर दो और एसए-एक के अवार्डों (अंकों) को भरने के बारे में भी बताया गया। कार्यशाला में सुरजपुर,सरयांज,बसंतपुर,घड़याच,हनुमान बड़ोग,भराड़ीघाट,लड़ोग,कोटला,चमाकड़ी,पथेड ,और चांदपुर के प्रमुखों और प्रभारियों ने भाग लिया।