ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- अर्की हेल्पिंग पीपल संस्था की कोर ग्रुप की बैठक बखालग में संस्था के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।

इस बैठक में कोषाध्यक्ष मनोहर शर्मा ने आय-वय का ब्यौरा संस्था के समक्ष रखा । संस्था के संगठन महामंत्री संतोष शुक्ला ने बैठक में संस्था के सदस्यों द्वारा किए गए पूर्व कार्यों की सरहाना की और आगामी रूपरेखा व कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत चर्चा हुई और संस्था के विस्तारीकरण को लेकर सहमती व्यक्त हुई ।

संतोष शुक्ला ने बताया की अर्की हेल्पिंग पीपल संस्था में महिलाओं की भी अग्रीणी भूमिका रहेंगी जिसके चलते बी.डी.सी की पूर्व चैयरमैन नीलम रघुवंशी को उपाध्यक्ष और बातल पंचायत की वर्तमान प्रधान उर्मील शर्मा को संस्था का प्रवक्ता नियुक्त किया व हरिश कुमार को कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया।

संगठन महामंत्री संतोष शुक्ला ने बताया कि संस्था के अध्यक्ष महेन्द्र ठाकुर और मुख्यसलाहकार बालकराम शर्मा एवं अन्य पदाधिकारीयों से विचार विमर्श कर बैठक में अर्की विधानसभा को पांच खण्डों में विभाजित किया गया जिसमें दाड़लाघाट खण्ड, धुन्दन खण्ड, कुनिहार खण्ड, जयनगर व दिग्गल खण्ड बनाऐं गए ताकि संस्था जमीनी स्तर पहुंचकर आसहाय, पीड़ित और जरूरमंदो तक पहुंचकर अपनी सेवाऐं पहुंचा सके। इसके तहत दाड़लाघाट खण्ड में नीमचंद ठाकुर को प्रभारी की कमान सौपी एवं अन्य खण्डों में भी जल्द प्रभारी नियुक्त किए जाऐगें । संस्था के अध्यक्ष महेन्द्र ठाकुर ने कहा की महिलाओं की भूमिका समाज में बहुत महत्वपूर्ण है वे न केवल परिवार की धुरी होती हैं, बल्कि वे समाज के विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान करती हैं।

महिलाएं अपने परिवार की देखभाल करती हैं, बच्चों को पालती हैं, और घर की जिम्मेदारियों को संभालती हैं। इसके अलावा, वे अब काम के क्षेत्र में भी अपनी पहचान बना रही हैं और समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। इसी तहत संस्था में अन्य महिलाओं को भी जोड़कर जमीनीस्तर पर जाकर अपनी सेवाऐं देने के लिए प्रयासरत रहेंगी। इस बैठक में उपाध्यक्ष वेद ठाकुर, मुख्यसलाकार बालकराम शर्मा, सचिव मदन शर्मा, देशराज शर्मा, कोषाध्यक्ष मनोहर लाल और मीडिया व प्रैस सचिव आसिफ चौधरी विशेषतौर पर मौजूद रहे।



