
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,वी सपोर्ट फ़ॉर टुमारो निजी संस्था की ओर से राजकीय उच्च विद्यालय कराड़ाघाट के 36 विद्यार्थियों को स्पोर्ट्स वेयर किट वितरित की गई। कोषाध्यक्ष तरुण ठाकुर ने बताया कि खेल किट वितरण अभियान के दौरान आगामी जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए धुन्दन जोन से चयनित 36 विद्यार्थियों के लिए स्पोर्ट्स वेयर किट का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि खेल और नशा एक दूसरे के विरोधी हैं। जहां खेल होगा,वहां नशे के लिए कोई जगह नहीं होगी और जहां नशा होगा वहां खेलों को कोई स्थान नहीं होगा।

बच्चों को किसी न किसी खेल की तरफ अवश्य आकर्षित करना चाहिए,ताकि तन का तो विकास हो सके साथ ही वह असामाजिक गतिविधियों से दूर भी रह सके। इस मौके पर संस्था के कोषाध्यक्ष तरुण ठाकुर,उपाध्यक्ष मनोज ठाकुर,सचिव अक्षय ठाकुर,सह सचिव सुनील वर्मा सहित संस्था के कार्यकर्ता मौजूद रहे।





