ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,अंबुजा फाउंडेशन दाड़लाघाट की ओर से शुक्रवार को स्वच्छता संबंधी विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में दाड़लाघाट और चंडी परिक्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य परियोजना के अंतर्गत स्वच्छता के आयाम सुरक्षित पेयजल,गंदे पानी की निकासी,मल का उचित निस्तारण,कूड़े कचरे का निष्पादन व्यक्तिगत और स्वच्छता और खाद्य पदार्थों की स्वच्छता पर प्रशिक्षण दिया किया गया। मुख्य निर्माण अधिकारी अंबुजा सीमेंट लिमिटेड मुकेश सक्सेना ने कहा कि ग्राम स्तर पर अंबुजा फाउंडेशन सफाई अभियान,जागरूकता बैठक,स्वच्छता दूतों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से स्वच्छता के महत्व को विशेष ध्यान दिया गया जा रहा है। क्षेत्रीय प्रबंधक अंबुजा फाउंडेशन भूपेंद्र गांधी ने आह्वान किया की समाज के हरेक व्यक्ति इसमे अपना योगदान दें जिससे आसपास गांवो में स्वच्छता का संदेश पहुंचे और लोग स्वस्थ और निरोगी रहें। सामुदायिक स्वास्थ्य समन्यक अजीत कुमार सिंह ने स्वच्छता कार्यकम की रूपरेखा प्रस्तुत कर वर्णन किया कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी 90 से अधिक प्रशिक्षित स्वच्छता दूत महीने में दो बार ग्राम सफाई के साथ ही साथ सफाई के महत्व पर समुदाय में गतिविधिया करते है। इस मौके पर सुनीता देवी,सरोज गौतम,पूजा शर्मा,बिमला शर्मा,नीलम ठाकुर,कांता वर्मा,लता बंसल,उमा शर्मा,साबित्री बंसल सहित 35 से अधिक सखी बहनो ने अपना योगदान दिया।