ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ जिला सोलन की दाड़लाघाट यूनिट की मासिक बैठक यूनिट अध्यक्ष मनोज शर्मा की अध्यक्षता में शिव मंदिर प्रांगण में हुई। बैठक में जिला अध्यक्ष बाबूराम ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस बैठक में गत दिनों जिला मंडी तथा अन्य क्षेत्रों में प्राकृतिक आपदा से हुए जानी नुकसान पर गहन संवेदना प्रकट की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस आपदा से प्रभावित लोगों को सहायता पहुंचाने के लिए महासंघ धनराशि एकत्रित करेगा। बैठक में यह भी मांग की गई कि सरकार एक जनवरी 2016 से संशोधित पेंशन की डीसीआरजी,लीव एनकैशमैंट,कम्युटेशन की बकाया धनराशि का शीघ्र भुगतान किया करे।

पेंशनर्स के मेडिकल बिल गत ढाई वर्षो से विभिन्न विभागों में पेंडिंग पड़े हैं जिनका भुगतान नहीं हो पा रहा है। महासंघ इस बारे भी हर बार मांग कर रहा है लेकिन सरकार इस बारे में कुछ भी नहीं सोच रही है। बैठक में यह भी चेताया गया कि जुलाई 2023 का 4 प्रतिशत, 1 जनवरी 2024 से 4 प्रतिशत,7 जुलाई 2024 से 3 प्रतिशत तथा 1 जनवरी 2025 से 2 प्रतिशत अभी तक कुल 13 प्रतिशत महंगाई भत्ता अभी तक पेंशनर्स को नहीं दिया गया है।

बैठक में खेद प्रकट किया गया कि हिमाचल परिवहन विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन से वंचित रखा जा रहा है। बैठक में इन सभी मांगों को लेकर सरकार से जल्दी इन्हें पूरा करने के आदेश पारित करने की गुहार लगाई गई। बैठक में राजेश्वर कंवर,जगदीश गर्ग,रामचंद्र शास्त्री,देवराज,हंसराज शर्मा,मस्त राम,जयानंद,चैतराम,विजय कुमार,जीत राम,मदन शर्मा उपस्थित रहे।




