ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजकीय महाविद्यालय अर्की में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों द्वारा एक दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन किया गया। इस शिवर में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों के 60 स्वयंसेवियों ने भाग लिया ।
महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉक्टर राजन तनवर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर में स्वयंसेवियों द्वारा महाविद्यालय परिसर की सफाई की गई तथा बरसात में उगे गाजर(कांग्रेस) ग्रास को उखाड़ा गया । उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉक्टर अमित एवं प्रो. रेखा की अगुवाई में पूर्ण किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या सुनीता शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवियों के लिए एक ऐसा मंच है जिसके माध्यम से उनमें सामाजिक कार्यों को करने की जागृति उत्पन्न होती है। वे स्वयं भी ऐसे कार्यों को करने के लिए आगे आते हैं तथा समाज को भी संदेश देते हैं कि स्वच्छता जीवन का अभिन्न अंग है। हम सभी को साफ सुथरा रहना चाहिए तथा अपने आसपास को भी स्वच्छ रखना चाहिए।