ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट के नए कैंपस का भवन निर्माण कार्य शुरू हो गया। प्राचार्या डॉ रुचि रमेश ने बताया कि वर्ष 2017 में कॉलेज की स्थापना के इतने वर्षों बाद भी महाविद्यालय के पास अपना भवन नहीं है,परंतु राज्य सरकार के सहयोग से जल्द ही महाविद्यालय को अपना भवन मिल जाएगा।महाविद्यालय प्राचार्या के साथ सभी प्राध्यापकों ने भवन निर्माण की साइट विजिट की।
प्राचार्या ने पीडब्ल्यूडी विभाग का धन्यवाद किया और भवन निर्माण में गति लाने का भी आग्रह किया ताकि जल्द से जल्द विद्यार्थियों को कॉलेज कैंपस की सुविधा मुहैया करवाई जा सके। उधर,पीटीए अध्यक्ष राजेश गुप्ता व महाविद्यालय अधीक्षक आईडी शर्मा ने कहा कि राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट के नए कैंपस का भवन निर्माण शुरू होने से महाविद्यालय व स्थानीय लोगों में खुशी की लहर। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू,शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर व मुख्य संसदीय सचिव व विधायक अर्की संजय अवस्थी का आभार जताया है।