ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़/दाड़लाघाट
विधानसभा उपचुनाव सीट अर्की से कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रत्याशी बनाए जाने के बाद संजय अवस्थी को प्रत्याशी बनाकर चुनाव मैदान में बिगुल फूंकने पहुंचा दिया है।टिकट मिलने के बाद कुनिहार से लेकर अर्की व दाड़लाघाट में पहुचते ही संजय अवस्थी का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत कर उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया।इस दौरान संजय अवस्थी का शालाघाट,दानोघाट,कराडा घाट,दाड़लाघाट में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत कर उपचुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज किये जाने के लिए संकल्प किया।इस मौके पर जगदीश ठाकुर,अनिल गुप्ता,लाला शंकर,मोहन ठाकुर,मनोज गौतम,दीपक गजपति,अनिल,राजेश शर्मा,चौहान कृष्णा,रितिका,रमेश ठाकुर,रोशन वर्मा,प्रेम केशव,हेतराम,ऋषि देव,विद्या सागर,विक्रम सहित काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।