ब्युरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की उपमंडल की ग्राम पंचायत बलेरा के गांव करोली में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत सेल्फ हेल्प ग्रुप में लक्ष्मी ग्रुप की बैठक की गई ।

यह बैठक विकासखंड कुनिहार से कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन की अध्यक्षता में संपन्न हुई । इसमें नीमा ने बताया कि हमारी युवा पीढ़ी नशे की ओर बढ़ती जा रही है इसके लिए महिलाओं को जागरूक होना पड़ेगा । उन्होंने कहा कि हमें अपने परिवार के साथ -2 अपने बच्चों का भी ध्यान रखना होगा । जैसे कि आजकल नशे में एक भांग का नशा भी बहुत हानिकारक है । हम अपने गांव से ही इसे खत्म करने की शुरुआत करें । जहां भी हमें भांग का पौधा दे उसे उखाड़ फेंकें । कम्युनिटी रिसोर्सेस पर्सन नीमा ने कहा कि नशे से होने वाले दुष्परिणाम बहुत हैं व ज्यादा हानिकारक होते हैं ।

नशा हमारे हंसते-खेलते जीवन को तहस-नहस करके रख देता है आजकल नाबालिक बच्चे भी अधिक मात्रा में नशे का सेवन करते हैं । उन्होंने कहा कि भारत सरकार की ओर से हर नशे से संबंधित सामग्री पर चेतावनी दी होती है, पर लोगों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ता और वह नशा करता है ।

उन्होंने सभी SHG ग्रुपों से निवेदन किया कि जहां भी आपको आजकल भांग का पौधा दिखाई दे उसे जड़ से उखाड़ फेंके । ताकि हमारी युवा पीढ़ी इसका शिकार न बने । इस बैठक में सभी बहनों ने यह प्रण लिया कि हम अपने आसपास जहां भी भांग का पौधा देखेंगे उसे उखाड़ फैकेंगे । इस अवसर पर लक्ष्मी ग्रुप की प्रधान निर्मला, सचिव नीमा, कोषाध्यक्ष बीना, बुक्कीपर रीता और सदस्य तृप्ता मंजू, चंपा, रामेश्वरी, रमा गुप्ता व नर्मदा सहित अन्य महिला सदस्य मौजूद रहीं ।


