–
ब्युरो, दैनिक हिमाचल न्यूज : – सावन के अंतिम सोमवार 15 अगस्त को प्राचीन शिव ताण्डव गुफा कुनिहार में बाबा बर्फानी सेवा मण्डल कुनिहार के सौजन्य से विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाएगा।

सेवा मण्डल के अध्यक्ष सुनिल तनवर व महासचिव महेन्द्र पूरी ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष अमरनाथ की यात्रा सफलता पूर्वक पूरी होने के उपरांत सेवा मण्डल द्वारा भण्डारे का आयोजन किया जाता है।
उन्होंने बताया कि सोमवार को भोले के गुणगान के लिए उत्तराखंड से पार्टी आएगी जो गुफा प्रांगण में एक से एक झांकियों व भजनों से शिव का गुणगान करेगी। सेवा मण्डल ने सभी शिव भक्तों से गुफा में पहुंचकर प्राकृतिक शिव लिंग के दर्शन कर भंडारा ग्रहण करने की अपील की है।




