ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- उपमंडल अर्की की ग्राम पंचायत हनुमान बड़ोग के ग्राम मनलोग-बड़ोग में स्थित नेहरू युवा क्लब मनलोग बड़ोग की एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में क्लब के कुल 23 सदस्यों ने भाग लिया। बैठक के दौरान सर्वसम्मति एवं लोकतांत्रिक मतदान प्रक्रिया के तहत क्लब की पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।

नवगठित कार्यकारिणी में राजेश कुमार को प्रधान, हिमांशु शर्मा (हनी) को उप-प्रधान, नितिश कुमार को सचिव तथा किशोर कुमार को कैशियर की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके अलावा नवीन कुमार, मुकेश कुमार और सुनील शर्मा को सलाहकार नियुक्त किया गया।
बैठक में उपस्थित सदस्यों ने नव-निर्वाचित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि नई टीम युवाओं को संगठित कर सामाजिक, खेलकूद एवं रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से क्षेत्र के विकास में सक्रिय भूमिका निभाएगी। साथ ही क्लब की गतिविधियों को और अधिक प्रभावी एवं जनहितकारी बनाने पर भी विचार-विमर्श किया गया।





