ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत हर घर तिरंगा जागरूकता को लेकर दाड़लाघाट की स्थानीय लोगों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई।प्रभात फेरी
आईटीआई दाड़ला से स्यार व अंबुजा चौक दाड़ला तक निकाली।
इस दौरान सभी ने भारत माता के जयकारे लगाए।प्रभात फेरी के दौरान दाड़लाघाट क्षेत्र भारत माता की जय व वंदे मातरम के नारों से गूंज उठा।स्थानीय प्रबुद्ध लोगों ने रघुपति राघव राजा राम गीत गाया।