ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) पुलिस थाना दाड़लाघाट के तहत तेज रफ्तार व लापरवाही से स्कूटी चलाने को लेकर मामला दर्ज हुआ है।पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार लता ठाकुर पत्नी शेर सिंह गांव छकोह,जिला बिलासपुर ने पुलिस को दिए शिकायत पत्र में कहा है कि 8 अगस्त को शाम के समय जब यह और इसकी बेटी शिव मन्दिर दाड़ला से वापिस अपने किराए के कमरे को आ रहे थे,तो सड़क पार करते समय आईटीआई के पास दाड़ला की तरफ से एक स्कूटी चालक तेज रफ्तारी व लापरवाही से चलाता हुआ आया और इसे टक्कर मार दी जो इस टक्कर में इसके बांये पाँव में चोट लगी।पाँव में चोट लगने के कारण इसे बहुत दर्द हो रही थी तथा अपने पूरे होशो-हवाश में व पति के साथ न होने के कारण इसे पुलिस में शिकायत करने के लिए देरी हो गई।
यह हादसा स्कूटी चालक सतीश अपनी स्कूटी को लापरवाही व तेज रफ्तारी से चलाने के कारण हुआ है। जिस पर मामला दर्ज किया गया है।मामले की पुष्टि डीएसपी दाड़ला प्रताप सिंह ठाकुर ने की है।
