हर घर तिरंगा अभियान के तहत दाड़ला के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित।

ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है।इसी कड़ी में हर घर तिरंगा अभियान के तहत आयोजित की जा रही विभिन्न जागरूकता गतिविधियों के क्रम में आज उपतहसील दाड़लाघाट के विभिन्न स्कूलों में ज्ञानवर्धक कार्यक्रम आयोजित कर विद्यार्थियों को आजादी के अमृत महोत्सव व हर घर तिरंगा अभियान के बारे में जागरूक किया गया।वही,विद्यालयों में तिरंगा यात्रा का आयोजन भी किया।

सब उपमंडल के राजकीय उच्च विद्यालय बुघार में भी विद्यार्थियों ने तिरंगे के साथ भारत माता की जय एव वंदे मातरम के नारे लगाकर गांव चाखड़ से बुघार तक रैली निकाली।प्रधानाचार्य रेखा राठौर ने सभी से आग्रह किया कि 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।सरस्वती विद्या मंदिर दाड़लाघाट में भी छात्रों द्वारा विद्यालय से दाड़ला चौक तक तिरंगा यात्रा निकाली।विद्यालय प्रधानाचार्य गीता राम ने बताया कि इस यात्रा में विद्यालय के कक्षा पांच से जमा दो के छात्रों ने भाग लिया।

वही,राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट में भी एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।महाविद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार ने बताया कि आजादी विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता व नारा लेखन प्रतियोगिता भी करवाई गई है,जिसमें महाविद्यालय के लगभग 60 छात्र छात्राओं ने भाग लिया।मनोज कुमार ने बताया कि विद्यालय के छात्रों द्वारा एक रैली भी निकाली गई।

उधर,राजकीय उच्च विद्यालय हनुमान बडोग में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया।यह रैली स्कूल परिसर से हनुमान मंदिर तक निकाली गई।विद्यालय के अध्यापक व पूर्व सैनिक प्रकाश चंद ने विद्यार्थियों को तिरंगा,भारतीय ध्वज के बारे जानकारी दी।विद्यालय के मुख्याध्यापक पीसी बट्टू ने सभी ग्राम वासियों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।जबकि,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंडी अर्की में भी विद्यालय परिवार एवं छात्रों द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।यह यात्रा विद्यालय से लेकर चंडी अस्तपाल तक निकाली।प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता ने कहा तिरंगा यात्रा से हम उन स्वतंत्रता सेनानियों को याद करना चाहते हैं जिनके अमूल्य योगदान के कारण ही आज हम स्वतंत्र हैं यह तिरंगा तीन रंगों का प्रतीक है।

वही,राजकीय उच्च पाठशाला मंगरुड में आजादी के अमृत महोत्सव पर तिरंगा रैली निकाली गई।इस उपलक्ष पर पाठशाला की मुख्य अध्यापिका व अन्य अध्यापकों ने बच्चों को देश भक्ति के बारे में प्रेरित किया।राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन में भी प्रधानाचार्य महेंद्र पाल कौंडल की अध्यक्षता में एक  कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी।इस अवसर पर सभी अध्यापकों व छात्रों ने प्रदेश व देश को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रतिज्ञा भी ली।इस दौरान छात्रों ने हर घर तिरंगा लगाने के लिए स्थानीय लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से स्कूल प्रांगण से धुंदन बाजार तक विद्यालय के एनसीसी,एनएसएस व इको क्लब की इकाई ने रैली निकाली।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नवगांव में भी आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान बड़ी धूमधाम से मनाया।इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों एवं विद्यालय के सभी छात्रों ने विद्यालय प्रांगण से साकली गांव तक तिरंगे लहराते हुए जागरूकता रैली निकाली और लोगों को जागरूक किया।इस अवसर पर प्रवक्ता हिन्दी भीम सिंह ठाकुर,कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार और प्रधानाचार्य रत्तीराम ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान के बारे में विस्तृत जानकारी छात्रों को प्रदान की।उन्होंने सभी छात्रों से आह्वान किया कि वे देश की आजादी के महत्व को समझते हुए इसकी एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए उचित कार्य कर अपना योगदान दें। अपने क्षेत्र में सभी लोगों को अपने घरों में तिरंगा लहराने के लिए जागरूक करें।जबकि,राजकीय उच्च विद्यालय कशलोग में भी कार्यक्रम का आयोजन हुआ।इसके अतिरिक्त उप तहसील दाड़लाघाट के विभिन्न जगहों पर आजादी के अम्रत महोत्सव पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page