ब्युरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित अमृत उत्सव के अवसर पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अर्की व राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला अर्की के छात्र छात्राओं तथा समस्त अध्यापकों ने अर्की नगर में तिरंगा यात्रा निकाली ।
इस मौके पर सभी बच्चों ने हाथ में तिरंगा थामे भारत माता,वंदेमातरम, झंडा ऊंचा रहे हमारा नारों के साथ वातावरण को गूँजमान किया ।
नगर के लोग बजी बच्चों के इस उत्साह को देखने के लिए घरों से बाहर निकलते नजर आए । कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य लालचन्द पाल व केंद्राध्यक्ष भगत राम ठाकुर ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हर घर तिरंगा फहराना जरुरी है ।
उन्होंने कहा कि 13 अगस्त से 16 अगस्त तक सभी घरों में तिरंगा लगाकर इसका सम्मान करें । यह हमारा शौर्य,वीरता व पराक्रम के साथ साथ आदर व सम्मान का प्रतीक है । उन्होंने कहा कि तिरंगे को फहराने व उतारने पर सावधानियों का ध्यान रखे । उन्होंने कहा कि तिरंगे का सम्मान आजादी के दीवानों का सम्मान है । जिनकी शहादत से हम आज स्वतंत्र है ।