ब्युरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:-उपमण्डल के हिमाचल एकेडमिक स्कूल बाहवां में आज छात्रों के बीच राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया। बच्चों ने अपने हाथों से सुंदर-सुंदर राखियों का निर्माण किया। अब रक्षाबंधन पर इन्हीं रखियो का उपयोग किया जाएगा।
यहा पर बच्चो ने आकर्षक मनमोहक राखियां बनाईं। यह राखियां पूर्ण रूप से बायो-डिग्रेडेबल व रिसाइकल्ड मेटेरियल से बनी थी। हर कक्षा से एक ऐसा विधार्थी चुना गया जिसकी राखी अच्छी थी, अब उन्हें पुरुस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य श्री मति संगीता शर्मा ने कहा कि रक्षाबंधन का पर्व हमें सामाजिक एकता का संदेश देता है। यह पर्व भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक है। समाज में सभी के साथ मधुर संबंध रखने का पर्व भी है। हमें सभी के साथ मधुर संबंध रखना चाहिए तथा एक-दूसरे की रक्षा के लिए तत्पर रहना चाहिए।
इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक श्री रूप राम शर्मा द्वारा संबोधन में कहा कि तीज-त्यौहार मनाना हमारी परंपरा का हिस्सा है। मिल-जुलकर त्यौहार मनाना ही हमारी संस्कृति है। रक्षाबंधन पर हमें भाई-बहन के स्नेह को बढ़ावा देने का प्रयास करना चाहिए। स्कूल संस्थापक ने रक्षाबंधन के पर्व की सभी को शुभकामना देते हुए भारतीय संस्कृति से जुड़े रहने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर सभी स्कूल अध्यापक व स्टाफ मौजूद रहा।