ब्यूरो//दैनिक हिमाचल न्यूज़:- अर्की के रावमापा मांजू में तीन दिवसीय खण्ड स्तरीय अंडर-14 बॉयज स्कूली खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिताओं में 14 स्कूलों के 181 खिलाड़ी अपना दमखम दिखा रहे है। प्रतियोगिता के दूसरे दिन हुई खो-खो स्पर्धा में डूमैहर और बलेरा के खिलाड़ियों के मध्य फाइनल मैच खेला गया। जिसमे बलेरा ने पांच अंको से जीत हासिल कर फाइनल मुकाबला अपने नाम किया।
इसी तरह वॉलीबॉल का फाइनल मुकाबला अर्की और कुनिहार के मध्य खेला गया,जिसमे अर्की के खिलाड़ियों द्वारा बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया गया और उन्होंने 3-0 से मैच जीतकर यह प्रतिस्पर्धा अपने नाम की। वहीं कबड्डी का फाइनल मुकाबला राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बथालंग और रावमापा दानोघाट के मध्य खेला गया और दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया । जिसमें बथालंग के खिलाड़ियों ने 27 के मुकाबले 31 अंक हासिल कर फाइनल प्रतियोगिता जीती। कल प्रतियोगिता का समापन होगा जिसमें उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा दिवान चंदेल बतौर मुख्यातिथि शिकरत करेंगे ।