ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़ला घाट) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंडी अर्की में “आजादी का अमृत महोत्सव” के उपलक्ष्य पर आयुष वाटिका का निर्माण किया गया।प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता ने बताया की आयुष विभाग के आयुष वाटिका निर्माण हेतु सोलन जिला के अंतर्गत जो विद्यालय चयनित किए गए उसकी सूचना उच्च शिक्षा उपनिदेशक सोलन जगदीश चंद नेगी द्वारा विद्यालय को दी।
इसके उपरांत सोलन के नौणी से आयुष वाटिका हेतु 300 विभिन्न प्रजाति के पौधों को निःशुल्क लाया गया।राज्य स्तरीय कार्यक्रम के अनुसार 6 अगस्त 2022 को प्रातः 11:00 बजे इसका विभाग के आदेशानुसार विधिवत पौधारोपण किया गया।दाड़िम इको क्लब तथा एनएसएस यूनिट के स्वयंसेवकों एवं विद्यालय स्टाफ द्वारा इसमें बढ़-चढ़कर भाग लिया।प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए आयुष विभाग द्वारा विद्यालयों को इस प्रकार के वाटिका निर्माण के लिए चयन करना एक सराहनीय कदम है।जहां इससे पर्यावरण सुरक्षा की दृष्टि में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है,वही बच्चों को भी स्वास्थवर्धक पौधों के विषय में प्रत्यक्ष जानकारी मिल सकेगी।क्षेत्र में चंडी विद्यालय का इस कार्य हेतु चयन होने की खुशी की लहर है।
विशेष तौर पर शिक्षा उपनिदेशक जगदीश चंद्र नेगी का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए चंडी विद्यालय को मनोनीत कर यह अवसर प्रदान किया।इस अवसर पर रामस्वरूप गौतम,इको क्लब प्रभारी उपेन्द्र पाल,एनएसएस प्रभारी ओमप्रकाश,हेमलता सहित सम्पूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा।





