ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) राजकीय उच्च विद्यालय हनुमान बड़ोग में “आजादी का अमृत महोत्सव” के उपलक्ष्य पर “आयुष वाटिका” का निर्माण किया गया।इस पुनीत कार्य का शुभारंभ स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हेम चंद व ग्राम पंचायत हनुमान बड़ोग के उप प्रधान कर्म चंद ने औषधीय पौधे लगा कर किया।
विद्यालय के मुख्याध्यापक पीसी बट्टू ने नौणी विश्व विद्यालय द्वारा उपलब्ध करवाये गये औषधीय पौधे श्याम तुलसी का पौधरोपण कर वाटिका सरंक्षण का संदेश दिया।इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य हेमंत कुमार,नीलम,रमा और मीरा ने भी औषधीय पौधे लगाए।विद्यालय में कार्यरत “मोनाल इको क्लब” के सदस्यों ने प्रभारी प्रकाश चंद के निर्देशन में क्यारियों को संवार तैयार किया तथा सभी छात्रों ने एक एक औषधीय पौधा लगाया।”आयुष वाटिका” निर्माण कार्य शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार चयनित विद्यालयों में किया गया है,जिसका शुभारम्भ राज्यपाल ने प्रदेश में किया।
इस वाटिका के निर्माण में अध्यापकों नरेंद गौतम,दविंदर सिंह,भुवनेश्वर, हेम राज,धर्म पाल,जयपाल, हेमराज,प्रयोगशाला परिचर ने अपना रूचिकर सहयोग दिया।मुख्याध्यापक पीसी बट्टू ने सभी विद्यार्थियों,अध्यापकों व अभिभावकों से इस वाटिका के संरक्षण व विकास करने का निवेदन कर सभी को विद्यालय में एक नये आयाम की बधाई दी।