ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) कराड़ा गली के पास एक व्यक्ति से 59.75 ग्राम चरस पकड़ने में पुलिस थाना दाड़लाघाट ने सफलता हासिल की है।पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एसएचओ जीत सिंह ने बताया कि पुलिस थाना दाड़ला के पुलिस कर्मी पीएसआई पंकज संधू,आरक्षी विक्रम शर्मा,सुनील कुमार,लीला दत्त कराड़ा गली के पास गश्त पर थे,तो इस दौरान एक व्यक्ति कराड़ा गली की तरफ से पैदल आ रहा था,उक्त व्यक्ति अचानक पुलिस को देख कर हड़बड़ा गया और मौके से भागने की कोशिश करने लगा।पुलिस ने व्यक्ति को धर दबोचा और उसके पास से 59.75 ग्राम चरस बरामद हुई।
32 वर्षीय इस व्यक्ति की पहचान देवीरूप सुपुत्र रति राम गांव लादी घनागुघाट के रूप में हुई है।एसएचओ जीत सिंह ने बताया कि नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।नशे के कारोबारियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि उक्त व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।व्यक्ति नशे का सामान कहां से लाया और कहा ले जा रहा था इसकी पूछताछ की जा रही है।