ब्यूरो//दैनिक हिमाचल न्यूज़:- अरकी-भूमति बिलासपुर बस सेव बन्द होने को लेकर बडोग पंचायत के छयोड खड्ड में 8 अगस्त को सुबह 9 बजे से जन आंदोलन शुरू किया जाएगा । बलेरा वार्ड से बीडीसी सदस्य शशिकांत ने कहा कि विगत दिनों स्थानीय लोगों के साथ मिलकर एचआरटीसी के आला अधिकारियों से बस बन्द होने बारे में सूचित किया था,लेकिन आज बस बन्द हुए एक सप्ताह से अधिक समय बीत गया है ।

उन्होंने कहा कि बस शुरू न किये जाने को लेकर लोगों में रोष है । जिसको लेकर बडोग,बलेरा,साईं व भूमति पंचायत के लोगों द्वारा कल से जन आंदोलन शुरू किया जाएगा ।


