ब्यूरो//दैनिक हिमाचल न्यूज़:- अर्की,अर्की के चौगान मैदान में चल रही बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आज समापन हो गया । समापन अवसर पर अर्की विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय अवस्थी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की । वहीं विशेष अतिथि नगर पंचायत अर्की के अध्यक्ष अनुज गुप्ता रहे । बास्केटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला व नार्दन रेलवे दिल्ली के बीच खेला गया । जिसमें पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला ने नार्दन रेलवे दिल्ली को 96-86 से हराकर फाइनल मुकाबला अपने नाम किया ।

विधायक संजय अवस्थी ने अपने सम्बोधन में आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह की प्रतिस्पर्धाओ से खिलाड़ियों के अंदर खेल भावना पनपती है वहीं काफी कुछ सीखने की मिलता है। उन्होंने कहा कि खेलों में भाग लेने से जहां मानसिक तनाव दूर होता है वहीं शारीरिक विकास भी होता है । अवस्थी ने कहा कि युवाओं को पढ़ाई के साथ साथ खेलों में भी बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए ताकि वह इसके जरिए अपने क्षेत्र ,प्रदेश व देश का नाम रोशन कर सके । इस मौके पर उन्होंने आयोजकों को अपनी ओर से ₹ 21 हज़ार रुपये देने की घोषणा की ।


मुख्यतिथि ने अंत में विजेता टीम पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला को ₹21 हज़ार व उपविजेता टीम नार्दन रेलवे दिल्ली को ₹11 हज़ार नगद व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया । इस मौके पर नगर पंचायत के अध्यक्ष अनुज गुप्ता,उपाध्यक्ष हेमेंद्र गुप्ता,पूर्व प्रधान सतीश कश्यप,सीडी बंसल,रोशन वर्मा,कमल किशोर ठाकुर,गुलाब सिंह,राजकुमार पाल,सुनील धीमान,डीपी शर्मा नवीन,कार्तिक,जितेंद्र सहित अन्य मौजूद रहे ।


