ब्यूरो//दैनिक हिमाचल न्यूज़:- कसौली,सुभाष नवयुवक जनकल्याण मण्डल भावगुड़ी द्वारा आज पौधारोपण अभियान की शुरुआत की गई । इस अभियान के तहत 50 पौधें राजकीय प्राथमिक पाठशाला बांध के खेल मैदान और स्थानीय मंदिर के प्रांगण में लगाए गए। नवयुवक मण्डल के प्रधान मुकेश वर्मा ने कहा कि सुभाष नवयुवक मण्डल भावगुड़ी द्वारा बरसात के मौसम होने के कारण आज से पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस दौरान उन्होंने विभिन्न प्रजातियों के करीब 50 पौधें रोपित किए ।

उन्होंने कहा कि उनका यह पौधारोपण का अभियान आगे भी जारी रहेगा व आने वाले समय में 150 पौधे लगाए जाएंगे । इस मौके पर नवयुवके मण्डल के उपाध्यक्ष रोहित, रवि, घनश्याम, सोनी, लोकेश, हितेश,जतिन, हर्ष वर्मा, उपस्थित रहे।




