ब्यूरो//दैनिक हिमाचल न्यूज़:- अर्की,ग्राम पंचायत बातल की शिवम महिला मंडल रहेड की ओर से आज पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें पंचायत प्रधान उर्मिल शर्मा विशेष तौर पर उपस्थित रही । शिवम महिला मंडल रहेड की ओर से बागी के रिडू स्थान पर करीब 150 पौधें रोपित किए गए । जिनमें मुख्यतः दाडु, आंवला,शीशम सहित अन्य प्रजाति के पौंधे शामिल थे ।

पंचायत प्रधान बातल उर्मिल शर्मा ने शिवम महिला मंडल रहेड को पौधारोपण को लेकर बधाई देते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक को पौधारोपण करना चाहिए ताकि हमारा वातावरण हरा भरा रह सके । उन्होंने कहा कि पेड़ पौधों से हमें शुद्ध आक्सीजन मिलती है,इसलिए हमें इसके महत्व को समझना चाहिए । उन्होंने कहा कि बागी के रिडू की तारबंदी करवाने के लिए पंचायत की ओर से वन विभाग को प्रस्ताव भेजा जाएगा ताकि इन पौधों की देखभाल हो सके ।

वहीं महिला मंडल की प्रधान सुनीता शर्मा ने कहा कि शिवम महिला मंडल रहेड समय समय पर ऐसी सामाजिक गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर भाग लेता रहता है । उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया कि वह हर वर्ष एक पौधा जरूर लगाएं ताकि वृक्षो की हो रही लगातार कमी को पूरा किया जा सके ।

इस मौके पर वार्ड सदस्य देवराज शर्मा,सुनीता शर्मा,संगीता शर्मा,राधा,कौशल्यादेवी,मीरा,सुनीता,ज्योति,हरिति,पूर्णचंद,रूपराम,रमन,दिनेश,सुनील रमेश सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।


