ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(सोलन) रोटरी क्लब सोलन सिटी ने कार्यकारिणी का गठन किया है। कार्यक्रम में एक्सचेंज आफ कालर समारोह में रोहित बट्टू को प्रधान व कमल यादव को सचिव नियुक्त किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ हुआ इस दौरान शहर के प्रमुख समाजसेवी हरमेल धीमान बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे जबकि रोटरी के असिस्टेंट गवर्नर आरआई 3080 मनीष तोमर बतौर विशेष अतिथि कार्यक्रम में उपस्थित रहे कार्यक्रम में सभी को संबोधित करते हुए समाजसेवी हरमेल धीमान ने कहा कि रोटरी क्लब सोलन सिटी निस्वार्थ भावना से समाज सेवा का कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह रोटरी क्लब द्वारा बेहतरीन प्रयास किया जा रहा है कि शहर में विभिन्न जगहों पर विकास कार्य किए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि रोटरी सोलन इसके लिए बधाई का पात्र है । इस दौरान वीरेंद्र अग्रवाल वरुण गुप्ता सुरेंद्र बिट्टी कमल यादव सहित अन्य मौजूद रहे।
