ब्यूरो//दैनिक हिमाचल न्यूज़:- अर्की, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई अर्की द्वारा एसएफडी के माध्यम से देवरा वन क्षेत्र के जखौली में पौधरोपण किया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा मंडल अर्की के अध्यक्ष डीके उपाध्याय ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की । उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वृक्षारोपण करना अर्थात समय समय पर पौंधे लगाना व उनकी देखभाल करना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को वृक्षारोपण के लिए आगे आना चाहिए ।

इस वृक्षारोपण में इस एरेना इन्फो सॉल्यूशन इंस्टीट्यूट व देवरा पंचायत की महिला मंडल जखौली ने अपना सहयोग दिया। इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से विशिष्ठ अतिथि अश्विनी, बलवीर ठकराल, मनन ,इकाई अध्यक्ष अंकिता ठाकुर,हर्षा, सन्नी,अदिति,सुकन्या,महिमा व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


