ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के गांव जावी में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में विधायक अर्की संजय अवस्थी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।मुख्यतिथि का यहाँ पहुंचने पर स्थानीय लोगों द्वारा गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।विधायक संजय अवस्थी ने कार्यक्रम में शामिल होने से पूर्व देव नाहर सिंह मंदिर में शीश नवाया।विधायक संजय अवस्थी ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वह अपने विधानसभा के हर क्षेत्र का दौरा कर लोगों की जन समस्याओं को सुन रहे है।इसके साथ उन समस्याओं का निपटारा करने का प्रयास किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र की जनता ने जो विश्वास उन पर जताया है,उस पर वह खरा उतरने का प्रयास कर रहे है।वहीं विधायक ने लोगों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना।जहां लोगों ने क्षेत्र में आए दिन हो रही पानी की समस्या बारे विधायक को अवगत करवाया।जिसे संज्ञान में लेते हुए विधायक ने मौके से ही विभागीय अधिकारियों से बात कर जल्द से जल्द गांवों में आ रही पेयजल समस्या को दरुस्त करने बारे कहा। गांव के लोगों ने बिजली की समस्या को भी रखा।विधायक संजय अवस्थी ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए जल्द समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया।विधायक ने कहा कि मैं क्षेत्र की हर छोटी-बड़ी समस्याओं की निदान को लेकर हमेशा प्रयासरत हुं।क्षेत्र की हर समस्याओं को विधानसभा के पटल पर मजबूती के साथ रख रहा हूं।क्योंकि क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हमारी पहली प्राथमिकता है।इस मौके पर उन्होंने विधायक निधि से सामुदायिक भवन जावी व सामुदायिक भवन गवाह को एक-एक लाख रुपए देने की घोषणा की,इसके अतिरिक्त गांव जावी,गवाह व काकडा में स्नानागार बनाने हेतु 75-75 हजार रूपए की राशि देने की घोषणा की।वही,विधायक संजय अवस्थी ने पंचायत कश्लोग में भी स्थानीय लोगों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया।कश्लोग में विधायक ने अपने संबोधन में कहा की अर्की की सभी पंचायतों में समान रूप से विकास कार्यों को गति प्रदान की जा रही है।उन्होंने कहा कि अर्की में भाजपा सरकार सता में रहते हुए अर्की विधानसभा क्षेत्र से सौतेला व्यवहार कर रही है तथा अर्की के स्थानीय बीजेपी के नेता अर्की में विकास कार्यों को करवाने की बजाय सता सुख भोगने में लगे हैं,जिसका जवाब अर्की की जनता विधानसभा चुनाव में अर्की की जनता इन नेताओं को इनके खिलाफ वोट देकर करेगी।विधायक संजय अवस्थी ने स्थानीय ग्राम पंचायत कशलोग की जनता की समस्याओं को सुना तथा विकास कार्यों के लिए कशलोग गांव में युवाओं के लिए जिम व्यवस्था के लिए एक लाख रुपए,ग्राम विकास समिति कशलोग के लिए 25 हजार,युवक मंडल कशलोग के लिए 11 हजार रुपए,कशलोग गांव के लिए स्टीट लाईट के लिए एक लाख रूपए,कशलोग गांव के मल-पानी निकासी के लिए पचास हजार रुपए देने की घोषणा की।इस अवसर पर बीडीसी के पूर्व उपाध्यक्ष जगदीश ठाकुर,पूर्व उपप्रधान राजेश गुप्ता,मोहन सिंह ठाकर,अनिल गुप्ता,पंचायत सदस्य ललित गौतम,उमेश,सीमा ठाकुर,अनुराधा,नीमचंद,मंजू ठाकुर,तिलक,श्रीराम,जगदीश,विकास,किशोर,रामस्वरूप शुक्ला,अरुण शुक्ला,वेदु शुक्ला,परस राम,राजु,धर्मपाल शुक्ला,दौलत राम,बांसीराम,शंकर लाल, निक्का राम,मुकेश शुक्ला,युवक मंडल,महिला मंडल के सदस्यों सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
