दैनिक हिमाचल न्यूज़/ब्यूरो:-दाड़लाघाट
सोशल मीडिया प्रभारी ब्लॉक कांग्रेस अर्की चौहान कृष्णा की अध्यक्षता में बागा में आधुनिक भारत के निर्माता संचार क्रांति के जनक भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती पर पुष्पांजलि और श्रद्धा सुमन अर्पित किए।इस दौरान चौहान कृष्णा ने कहा कि एक ऐसे जननायक जिन्होंने नागरिकों के बीच एक आशा का संचार किया और विश्व के अग्रणी देशों में स्थापित किया।आज भारत के आईटी सेक्टर में सबसे आगे होने में स्वर्गीय राजीव गांधी का अतुलनीय योगदान रहा है।देश के ऐसे महान वीर सपूत को शत-शत नमन।इस विशेष मौके पर सोशल मीडिया प्रभारी ब्लॉक कांग्रेस अर्की चौहान कृष्णा,पूर्व वार्ड सदस्य हवानी कोल राम पाल शर्मा,वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता दयाराम कौंडल,अच्छरु राम ठाकुर,रणजीत सिंह शर्मा,कर्ण ठाकुर (काकु ठाकुर) एवं विकास चौहान सहित मांगल पंचायत कांग्रेस कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।