दैनिक हिमाचल न्यूज़,ब्यूरो/दाड़लाघाट
ग्राम पंचायत सुधार सभा दाड़लाघाट की महत्वपूर्ण बैठक अध्यक्ष एवं पूर्व बीडीसी उपाध्यक्ष जगदीश ठाकुर की अध्यक्षता में हुई।महासचिव प्रेम केशव ने बताया बैठक में सुधार सभा के पूर्व उपप्रधान हरि सिंह ठाकुर व उनकी धर्मपत्नी के एक साथ निधन पर शोक प्रकट करते हुए उनके परिवार को संवेदना जाहिर करते हुए 2 मिनट का मौन रखा।सभा में जगदीश ठाकुर,हेतराम ठाकुर,हरिराम,भगतराम,लेख राम,पींकू,हरिचंद,बाबूराम शर्मा,प्रेमलाल ठाकुर,लोक राम,सुखराम,प्रेम केशव,हीरालाल ठाकुर,मीना ठाकुर,मोना देवी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।